WELCOME
we are committed for best medical services by best doctors in hajipur.
हम सदैव उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं
eecp therapy
Signed in as:
filler@godaddy.com
हम सदैव उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं
कविता मेमोरियल नर्सिंग होम का संचालन आपके शहर हाजीपुर में डा.अभिजीत के द्वारा 25 अक्टूबर 2015 से किया जा रहा है I हमारी संस्था सेवा भाव से मरीजों के हित के लिए निरंतर उत्तम एवं अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करने में अग्रसर है I हमारे यहाँ कुशल एवं अनुभवी डॉक्टर्स तथा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ प्रतिदिन 24 घंटे मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं I हमारे यहाँ अनुभवी डॉक्टरों के नेतृत्व में लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जरी की उत्तम सुविधा उपलब्ध है I हमारी संस्था समाज के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए आपके शहर हाजीपुर में समय समय पर हाजीपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने हेतु मेडिकल कैंप का आयोजन करती रहती है, ताकि इससे वैसे वंचित लोगों की मदद हो सके जो आर्थिक रूप से अथवा शारीरिक रूप से अक्षम होने के कारण स्वयं अस्पताल आने में सक्षम नहीं हैंI हमारी संस्था का उद्देश्य सेवा भाव से कार्य करते हुए, इस संस्था को अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से परिपूर्ण करना है, ताकि रोगियों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया करा सकेंI
डॉ. मोहन केजरीवाल जी के निर्देश एवं मार्गदर्शन से "कविता मेमोरियल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल" का संचालन दिनांक 15 दिसंबर 2024 से कविता मेमोरियल नर्सिंग होम के प्रांगन में आरंभ किया गया हैI डा. मोहन केजरीवाल जी के नेतृत्व में "कविता मेमोरियल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल " में प्रतिदिन OPD एवं 24x7 NICU/PICU/Phototherapy/ Warmer एवं serve control incubator की सुविधा उपलब्ध की गयी है I बच्चों के समुचित शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए बच्चों के स्वास्थ्य का बेहतर होना अति आवश्यक है, हमारे यहाँ नवजात शिशु एवं बच्चो के लिए आवश्यक सभी प्रकार के टीकाकरण की सुविधा भी उपलब्ध है I बच्चों में होने वाली अधिकतर बीमारियाँ सही रखरखाव एवं जानकारी के आभाव से उत्पन्न होती हैं, जो सही मार्गदर्शन एवं उचित खान पान से स्वतः ठीक हो सकती हैं, इसके लिए हमारे यहाँ नवजात शिशुयों के माता एवं पिता के मार्गदर्शन के लिए हमारे यहाँ समय समय पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमे उपस्थित हो कर आप इसका लाभ ले सकते हैं I
उन्नत बाह्य प्रतिस्पंदन (ईईसीपी) थेरेपी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा अनुमोदित छाती दर्द चिकित्सा है। यह लंबे समय तक छाती में दर्द या दबाव (क्रोनिक स्टेबल एनजाइना) का इलाज करता है जो अन्य उपचारों से ठीक नहीं होता है। ईईसीपी थेरेपी की सिफारिश कुछ ऐसे लोगों के लिए भी की जा सकती है जिन्हें अपने दिल में रक्त प्रवाह को बहाल करने के लिए एक स्टंट की आवश्यकता होती है और उनके लिए स्वास्थ्य कारणों से सर्जरी करा पाना सम्भव नहीं हैं।
ईईसीपी थेरेपी आपके रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने के लिए दबाव का उपयोग करती है । यह एक गैर-आक्रामक, आउटपेशेंट उपचार है। आपको आमतौर पर सात सप्ताह तक उपचार मिलता है।
हाल ही में मैं अपनी माताजी के इलाज के लिए पहली बार कविता मेमोरियल नर्सिंग होम गया, वहां पहुचने तक मेरी माताजी की स्तिथि काफी बिगड़ चुकी थी, माताजी सांस नहीं ले पा रही थी I नर्सिंग होम पहुँचते ही डा. अभिजीत ने मेरी माताजी का परीक्षण किया एवं बताया कि माताजी को दिल का दौरा आया है एवं हार्ट फेलिओर हो रहा है, ब्लड प्रेशर 60/30 mmHg था, एवं
हाल ही में मैं अपनी माताजी के इलाज के लिए पहली बार कविता मेमोरियल नर्सिंग होम गया, वहां पहुचने तक मेरी माताजी की स्तिथि काफी बिगड़ चुकी थी, माताजी सांस नहीं ले पा रही थी I नर्सिंग होम पहुँचते ही डा. अभिजीत ने मेरी माताजी का परीक्षण किया एवं बताया कि माताजी को दिल का दौरा आया है एवं हार्ट फेलिओर हो रहा है, ब्लड प्रेशर 60/30 mmHg था, एवं ऑक्सीजन 60 % था I डा. अभिजीत एवं नर्सिंग होम के कई स्टाफ ने मिलकर बोहोत कम समय में ही ECG कर लिया, Troponin T टेस्ट भी पॉजिटिव आया और माताजी को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया I डा. अभिजीत ने मुझे बताया कि एक बार माताजी खतरे से बहार आ जाती हैं तो इन्हें ह्रदय रोग विशेषज्ञ से परामर्श लेने कि आवश्यकता है I परन्तु उस दिन डा. अभिजीत एवं उनके नर्सिंग होम के स्टाफ के द्वारा किये गए इलाज का यह असर रहा कि अगली सुबह तक माताजी खुद को काफी स्वस्थ महसूस करने लगी, अगली सुबह "कविता मेमोरियल नर्सिंग होम " में ही ह्रदय रोग विशेषज्ञ ने मेरी माता जी का परीक्षण किया एवं मुझे आश्वस्त किया कि माताजी अब खतरे से बाहर हैं I माताजी 7 दिनों तक डा. अभिजीत के इलाज में नर्सिंग होम में भर्ती रहीं, और उन्हें जब डिस्चार्ज किया गया, उस समय माताजी काफी स्वस्थ थीं I मैं आपको बता दूं, यह वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा, स्टाफ तो बेहद मददगार और विनम्र थे, मानो अपने ही घर में हों ऐसा लग रहा था। खासकर डॉक्टर अभिजीत, उन्होंने बहुत ही धैर्य से बीमारी से सम्बंधित मेरे परिवार के लोगों की हर शंका का समाधान किया एवं इलाज के हर पहलू को विस्तार से समझाया I डा. अभिजीत ने हमें इस तरह आश्वस्त कर दिया कि बीमारी को लेकर हमें जो चिंता थी वह आश्चर्यजनक रूप से एक साकारात्मक उम्मीद में बदल गयी I नर्सिंग होम में इलाज के लिए लिया जाने वाला शुल्क भी काफी उचित था, और सबसे ज़रूरी बात, डा. अभिजीत जी के यहाँ इलाज बहुत कारगर साबित हुआ I best hospital
“मैं हाल ही में, कविता मेमोरियल नर्सिंग होम गया था, और मेरा अनुभव अत्यंत संतोषजनक रहा। नर्सिंग होम का माहौल बहुत ही सुखद और स्वागत योग्य था। डॉक्टर और स्टाफ की सेवा बहुत ही पेशेवर और सहायक थी। यहाँ मेरी मां का इलाज किया गया था, पूरी प्रक्रिया न केवल प्रभावी था, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि मैं पूरी प्रक्रिया को समझूं और मुझे वास्तव
“मैं हाल ही में, कविता मेमोरियल नर्सिंग होम गया था, और मेरा अनुभव अत्यंत संतोषजनक रहा। नर्सिंग होम का माहौल बहुत ही सुखद और स्वागत योग्य था। डॉक्टर और स्टाफ की सेवा बहुत ही पेशेवर और सहायक थी। यहाँ मेरी मां का इलाज किया गया था, पूरी प्रक्रिया न केवल प्रभावी था, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि मैं पूरी प्रक्रिया को समझूं और मुझे वास्तविक स्तिथि कि जानकारी हो। यहाँ के स्वास्थ्य सेवाएं बेहद उत्कृष्ट हैं, मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इस अस्पताल का चयन किया। डॉक्टर अभिजीत की देखरेख में मेरी माँ की देखभाल एवं इलाज काफी सतर्कता से की गयी । नर्सिंग स्टाफ भी बेहद सहायक और संवेदनशील है। मैं ‘कविता मेमोरियल नर्सिंग होम’ की सिफारिश हर किसी को करूँगा जो उच्चतम गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं की तलाश में है।”
best doctor
मैं जब पहली बार " कविता मेमोरियल नर्सिंग होम " गया, उस समय मैं काफी परेशान था, मुझे पेट दर्द की शिकायत की वजह से एक हॉस्पिटल में आंत की सर्जरी के लिए बताया गया था I मेरे एक मित्र अवधेश सिंह ने मुझे डा. अभिजीत के बारे में बताया, जब मैं डा. अभिजीत से मिला, उन्होंने मुझे विस्तार पूर्वक बीमारी के बारे में समझाया एवं बताया कि आप बिना किसी सर्ज
मैं जब पहली बार " कविता मेमोरियल नर्सिंग होम " गया, उस समय मैं काफी परेशान था, मुझे पेट दर्द की शिकायत की वजह से एक हॉस्पिटल में आंत की सर्जरी के लिए बताया गया था I मेरे एक मित्र अवधेश सिंह ने मुझे डा. अभिजीत के बारे में बताया, जब मैं डा. अभिजीत से मिला, उन्होंने मुझे विस्तार पूर्वक बीमारी के बारे में समझाया एवं बताया कि आप बिना किसी सर्जरी के ठीक हो जायेंगे I मुझे तीन दिन तक भर्ती रखने के बाद बिलकुल स्वस्थ करके डिस्चार्ज किया गया, इस दौरान नर्सिंग होम में वहां के स्टाफ का व्यव्हार काफी मित्रता पूर्ण रहा एवं डा. अभिजीत जी ने जिस तरह से एक मुलाकात में ही मेरी शंकाओं को दूर कर दिया, इससे मुझमें पूरा आत्मविश्वास भर गया I अपने बीमारी के बारे में जानने एवं उससे बचने के उपायों के बारे में समझने का मौका मिला, एवं मैं जब तक नर्सिंग होम में रहा, मेरा अनुभव काफी अच्छा रहा I emergency health service
Sign up to hear from us about specials, sales, and events.
Copyright © 2024 kavita memorial nursing home - All Rights Reserved.
Powered by Love and Care!
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.